January 28, 2025

नेहरू युवा विकास मंडल सासन जिला ऊना में आंका गया सर्वश्रेष्ठ ***जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में डीसी ऊना ने प्रदान किया सम्मान

0

ऊना / 28 फरवरी / एन एस बी न्यूज़ :

नेहरू युवा केंद्र नौजवानों को सही प्रेरणा, सही मार्ग दर्शन और सही दिशा दिखाने का कार्य करता है। यह बात आज जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने बचत भवन ऊना में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में कही। सम्मेलन में युवा सशक्तिकरण-मुद्दे व चुनौतियां विषय पर चर्चा की गई।

 सम्मेलन में डीसी ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में सीमित रोज़गार हैं इसलिए युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ उठाकर स्वरोजगार अपनाकर अपनी व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनेकों योजनाओं के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से तकनीकी सहायता के साथ सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। बैठक में विभिन्न विभागों ने भी स्वरोजगार से जुड़ी अपनी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। 

इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र व युवाओं के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए जिलाधीश ने नेहरू युवा विकास मंडल सासन को 25 हजार रूपए का चैक व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा डीसी ने 15 युवक मंडलों को स्पोर्ट्स किट्स प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर एसपी ऊना डॉ. कार्तिकेन गोकुलचंद्रन ने उपस्थित युवाओं से सीधे संवाद कर उन्हें खुद नशे से दूर रहने तथा दूसरों को भी नशे की सामाजिक कुरीति के प्रति जागरूक करने की अपील की।

 इस मौके पर जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, जिला उद्योग अधिकारी केएल वर्मा, जिला प्रबंधक उद्योग विभाग के अतुल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमोत्कर्ष राणा शमशेर सिंह, स्काऊट एंड गाईड प्रभारी निर्मला देवी, जिला समन्यवक नेहरू युवा केंद्र डॉ. लाल सिंह, जिला युवा सेवाएं खेल विभाग से सुमन लता सहित जिला के 25 युवक मंडलों के लगभग 120 युवाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *