November 16, 2024

नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित केरला में राष्टी्य एकता शिविर में भाग लेकर लौटी कुल्लू की टीम

0

कुल्लू / 30 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित केरला में राष्टी्य एकता शिविर सम्पन्न ।  इस शिविर में भारत के 15 राज्यों  के युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये व एक दूसरे के संस्कृति व वेषभूषा को भी समझा और पुरी टीम अब कुल्लू लौट आये है । जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा और अन्य स्टाफ ने पुरी टीम का कुल्लू आने पर जोरदार स्वागत किया व बधाई भी दी । वहीं टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे पूरन चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत इस तरह के कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने में कारगार साबित होगा। इस तरह से उतरी भारत के लोग दक्षिणी भारत के समझेगें और दक्षिणी भारत के लोग उतरी भारत के लोगों को समझेंगे इस तरह से पुरे भारत के लोग एक दूसरे को समझेंगे और एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा ।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रशोउतरी प्रतियोगिता में कुल्लू की टीम ने तीसरा स्थान , कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया ।  इस टीम में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की टीम में तुलेराम,विनोदकुमार,रविन्द्र,नैना,धनेशवरी,हेमा,अभिनाश,रविन्द्रठाकुर,इन्द्रा,सोनिया,राजआॅवराॅय,पवन,ऐरिक काईथ,दूनी चन्द व ममता टीम का हिस्सा रही ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *