Site icon NewSuperBharat

एनवाईके ने चड़तगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान के तहत दिया जागरूकता संदेश

ऊना / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा आरसेट्टी के सयुंक्त तत्वावधान में कम्युनिटी सेंटर चडतगढ़ के कॉन्फ्रेंस हॉल में जन-जागरण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कोविड -19 तथा वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम कर जागरूकता का सन्देश दिया।इस बारे जानकारी देते हुए उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र ऊना डॉ लाल सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वाधीनता के 75वें वर्ष में  आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का संचालन कर अनेकों गतिविधियों के माधयम से जन-जन को देश के स्वतंत्रता आंदोलन में लोक सहभागिता तथा स्वतंत्रता के उतरोतर काल में देश कि विकास गाथा के प्रति अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया है ताकि हर नागरिक गौरवान्वित महसूस कर सके।उन्होने सभी से आग्रह किया कि इस बार 13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घरो में तिरंगा लगाकर देश के समग्र विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता का संकल्प दोहराएं। नेहरू युवा केंद्र द्वारा 15 अगस्त 2022 तक युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सघन एवं मिशन मोड अब्जियां का संचालन किया जा रहा है

जिसमें जिला के 20 वालंटियर्स/प्रोग्रेसिव युथ लीडर्स  विभिन्न  200 गावों  का भ्रमण  करेंगे तथा  पुराने युवा मंडलो को सक्रिय करने के साथ-साथ जिन गावों में युवा मंडल नहीं है वहां पर नए युवा मंडलों का गठन करेंगे। अभियान के दौरान जन-जन को हर घर  तिरंगा, कोविड-19, स्वछता, वृहद् पौधरोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्व रोजगार, वित्तीय साक्षरता तथा सोशल मीडिया कि उपयोगिता बारे जानकारी देंगे।

उन्होने युवाओं का आहवान किया कि देश कि प्रगति में अपना योग्दांन करने के लिए युवा  आगे आएं।इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर आर सेटी आकाश भारद्वाज ने महिलाओं तथा युवाओं को स्वरोजगार के बारे विस्तृत जानकारी  दी तथा पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल सभी उपस्थित प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागिओं को पुरस्कार भी वितरित किये गए

Exit mobile version