न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का विधिवत दीप प्रज्वलित करके किया शुभारम्भ
बिलासपुर / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत
न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारम्भ विधिवत दीप प्रज्वलित करके किया। उपायुक्त रोहित जम्वाल ने मुख्यातिथि को नलवाड़ी मेले का स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. चैधरी, डाॅ. मुक्ता शर्मा ठाकुर, झुम्पा जम्वाल, एडीसी तोरूल रवीश, एसडीएम रामेश्वर दास, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य सहित स्थानीय जनता सांस्कृतिक संध्याओं का लुत्फ उठाया।
प्रथम सांस्कृतिक संध्या में नार्थ ज़ोन सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। सूफी गायक बलबीर सूफी ने भी अपनी सूफी गायकी से समा बंाधा। वहीं हिमाचली मुंडा ने भी बिलासपुरी बोली में लोगों का मनोरंजन किया और इंडियन आईडल फेम कुमार साहिल ने भी पंजाबी, पहाड़ी तथा पुराने हिन्दी गानों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया।