जाखल / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत खंड जाखल के गांव सिधानी में आंगनबाड़ी वर्करों व स्कूल के बच्चों द्वारा पोषण व जल सरंक्षण के बारे किया जागरूक करने के लिए महिला गोष्ठी व नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा गांव सिधानी की सभी महिलाओं को पोषण व जल सरंक्षण के बारे जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक किया गया। नुक्कड नाटक द्वारा महिलाओं को घरेलु कार्य में जल का उपयोग सही तरीके से करते हुए जल सरंक्षण के बारे किया बताया गया, वहीं बच्चों के पोषण में जल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सुपरवाइजर जोगिन्द्र कौर ने महिलाओं को बताया कि किस प्रकार दुषित जल के उपयोग से बच्चों में विभिन्न प्रकार की बिमारियां फैलती है। जिस कारण बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। कुपोषण के कारण बच्चों का मानसिक व शारिरीक विकास नहीं होता। उन्होंने जल के उचित उपयोग से जल को दुषित होने से बचाने बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल के उपयोग कर बच्चोंं को कुपोषण से बचाया जा सकता है। कार्यकम में आंगनबाड़ी वर्कर पूजा देवी, ममता देवी, मनीषा देवी, कान्ता देवी सहित ग्रामीण महिलाएं व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।