January 11, 2025

ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में पोषण माह अभियान का हुआ समापन, विनय गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

0

नाहन / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला सिरमौर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित की गई राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का आज ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में समापन हुआ इस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों को पोषण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी को संतुलित आहार व पोषण आहार का विशेष ध्यान देना चाहिए। संतुलित पोषण आहार लेने से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पोषण तत्वों से भरपूर संतुलित आहार लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज के दौर में अधिकतर लोग संतुलित आहर की बजाय बाहर का जंक फूड खाना अधिक पंसद करते हैं। इसका सेवन करने से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियों को न्योता मिलता हैं।

इसे पूर्व विनय गुप्ता ने विभाग की ओर से पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा पिछले 1 माह के दौरान पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया।

इस समापन समारोह में बीडीसी चेयरमैन अनीता शर्मा, जिला परिषद सदस्य पुष्पा देवी, बीडीसी सदस्य उर्मिला देवी, पंचायत प्रधान सैनवाला संदीपक तोमर, प्रधान बर्मा पापड़ी शेर सिंह, उपप्रधान वर्मा पापड़ी राजेंद्र सिंह, उपप्रधान सलानी कटोला जीवन, पंचायत पधान पालीओं जसवंत, उप प्रधान पालियो बलवीर, वार्ड सदस्य बर्मा पापड़ी अनीता सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *