Site icon NewSuperBharat

नूरपुर पहुँचने पर सोमी का हुआ जोरदार स्वागतम

सोमी देवी का स्वागत करते हुए स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य व सहपाठी

    नूरपुर पहुँचने पर सोमी का हुआ जोरदार स्वागतम                          

नूरपुर (पंकज ) –

सोमवार को पुणे में प्रोफेशनल फाइट में भाग लेकर हिमाचल की पहली प्रोफेशनल फाइटर सोमी देवी का नूरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया ! सोमी देवी को उसके कालेज के सहपाठी व् स्पोर्ट्स क्लब नूरपुर के सदस्यों ने न्याजपुर बस टैंड से बचत भवन तक अपने कंधो पर उठा कर लाया गया ! बचत भवन में सोमी देवी के स्वागत में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से एक समारोह का आयोजन किया गया ! समारोह में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए एस डी एम डॉ सुरेंदर ठाकुर ने सोमी की सफलता का राज उसकी कड़ी मेहनत को दिया !उन्होंने कोच अमित राणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस लगन से वह नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे  है उससे भविष्य मे कई सोमी देवी तैयार होकर निकलेगी ! क्लब के चेयरमैन भवानी पठानिया व क्लब के प्रधान अंकित सूरी ने सोमी देवी को 2100-2100 रूपये नगद व एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया ! वहीँ जसूर स्थित हेल्दी एप्पल जिम के मालिक ने सोमी देवी को आजीवन जिम की सदस्य्ता प्रदान की ! क्लब के चेयरमैन भवानी पठानिया ने कहा की जब भी सोमी देवी को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब हमेशा तैयार रहेगी ! इस समारोह में स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन भवानी पठानिया ,क्लब के प्रधान अंकित सूरी , एस डी एम् डॉ सुरेन्दर ठाकुर , सुनील कुमार ,गुलाब ठाकुर ,कमल रैना ,चंद्रकांत ,रविकांत ,पंकज शर्मा , कोच अमित राणा व कॉलेज के छात्र -,छात्राये आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे !                                                                                                                

Exit mobile version