नूरपुर / 30 दिसम्बर / पंकज –
नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से जय नाग देव युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया ! इस समारोह में समाजसेवी अंकुश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान अमित ठाकुर ने बताया की इस दो दिवसीय खेलो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए किया गया था ! प्रतियोगिता के कब्बड्डी मुकावले में सदवां बुल्स की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सदवां बुल्स ने खैरियां ब्लास्टर्स टीम को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। 100 मीटर रेस में अबु प्रथम , निखिल द्वितीय व सनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।मटका फोड़ में आर्यन विजेता रहा ।रस्साकसी में आदित्य सुपर किंग्स विजेता व ईशान नाइट राइडर्स टीम उपविजेता रही ।
मुख्यातिथि द्वारा कबड्डी विजेता टीम को 2100 रुपए व उप विजेता टीम को 1100 रुपए व सभी विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि अंकुश शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहे । उन्होंने कहा कियुवा वर्ग यदि स्वस्थ, सशक्त होगा तभी देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति नशीले पदार्थों के सेवन बंद कर दे। युवाओं में नशे का प्रचलन अधिक है और युवा ही देश का भविष्य है इसीलिए युवाओं को समझना चाहिए कि नशा जहर है । इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र से स्व्यसेविका नेहा , कुलदीप पठानिया, क्लब प्रधान अमित ठाकुर, संजीव कुमार,अजय पोटवाल, संदीप,विपिन,राहुल, अन्य उपस्थित रहे।