नूरपुर के मेन बाजार में महिलाओ के लिए नहीं शौचालय की व्यवस्था ।
नूरपुर (पंकज ) – नूरपुर शहर के मेन चौंक चौधरियां दा खूह में महिलाओ के लिए कोई भी शौचालय ना होने के कारण महिलाओ को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है! आजकल त्योहारों के चलते काफी संख्या में लोग बाजार में खरीददारी करने के लिए आते है जिसमे काफी संख्या में महिलाये भी होती है लेकिन शहर के मेन चौंक चौधरियां दा खूह में महिलाओ के लिए शौचालय की कोई भी व्यवस्था न होने के कारण महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ! कई बार उन्हें मजबूरी में स्थानीय लोगो के घरो में भी शरण लेनी पड़ जाती है ! स्थानीय लोगो का कहना है कि पहले भी ये मामला प्रशासन के ध्यान में लाया गया था पर आज तक इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ! सयुक्त कार्यलय के नीचे पार्किंग के पास बना शौचालय पुरषो के लिए भी उपयुक्त नहीं है ! बाजार के व्यपारियों रमन शर्मा ,सुनील गुप्ता ,विक्रम लूथरा , अजीत कुमार ,केवल कुमार ,सुशिल गुप्ता ,संजय गुप्ता आदि ने प्रशासन से मांग की है की शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाये तांकि बाहर से आने बाली महिलाओ को किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना न करना पड़े ! बुद्विजीवियों का कहना है की पार्किंग के पास बने शौचालय को अगर सही तरीके से दो भागो में तैयार किया जाये तो एक भाग पुरषो के लिए व एक भाग महिलाओ के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ! फोटो केप्शन – पार्किंग के पास बना शौचालय जो पुरषो के लिए भी उपयुक्त नहीं है !