Site icon NewSuperBharat

जसूर ने डोगरा अकेडमी को हराया

मुख्यातिथि के साथ क्लब सदस्य सामूहिक चित्र में !

नूरपुर / 28 दिसम्बर / पंकज शर्मा

राजकीय हाई स्कूल खज्जियां में नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से जय नागदेव युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । इस प्रतियोगिता में पंचायत के उपप्रधान मुकेश सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । समारोह में पहुंचने पर क्लब सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि का फूल मालाएं पहना  कर स्वागत किया गया !  मुख्यातिथि ने खिलाडियों को  संम्बोधित करते हुए कहा की युवा नशे से दूर रहें व खेल को खेल भावना के साथ खेले  ! वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जसुर ने डोगरा अकेडमी , सुल्याली ने नंगलहर, काथला ने बरियारा, लदौडी  ने जसूर को मात दी ।  इस मौके पर क्लब के प्रधान अमित ठाकुर, अजय कुमार, राहुल, संदीप, विपिन, आशु उपस्थित रहे। 

Exit mobile version