December 26, 2024

युवाओं की सहायता के लिए हरदम रहूंगा तैयार : पठानिया

0

 नूरपुर / 13 जुलाई / पंकज –

नूरपूर शहर के भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सदस्यों ने एक अभियान की शुरुवात की जिसमे युवाओ ने यह संकल्प लिया कि वह नूरपूर शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अगले 1 महीना नूरपूर की हर एक पब्लिक जगह को सैनिटाइज करेंगे और नूरपूर को कोरोना मुक्त बनाएंगे।इसकी शुरुआत नूरपूर अस्पताल से हुई जिसमें नूरपूर के लोकप्रिय विधायक श्री राकेश पठानिया ओर युवा नेता भवानी पठानिया युवाओ के हौंसले बुलंद करने के लिए मुख्य रूप से उनके साथ रहे। अस्पताल में मरीजों को फल ,मास्क और  सेनेटाइज़र  बाँटे गए और पूरे अस्पताल को सेनिटाइज किया गया ।  विधायक राकेश पठानिया ने युवाओ का पूरा साथ देते हुए उन्हें 2000मास्क व 2000सैनिटाइजर दिए !  विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि जिस प्रकार आज नूरपूर शहर के युवाआगे आये है यह  एक सराहनीय पहल  है और मै पूरी तरह से इन युवाओं के साथ हूं ! इन्हें जिस भी चीज की जब भी ज़रूरत होगी वह हर समय तैयार  है। इस मौके पर  युवा नेता भवानी पठानिया ने कहा कि हम सब युवा ऐसे ही आगे भी अपने नूरपूर को कोरोना मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे और भाजपा व भाजपा के सभी युवा हमेशा की तरह एक बार फिर इस लड़ाई को जीत कर ही रहेंगे।  नूरपूर भाजपा के मीडिया प्रभारी ईशान महाजन जो कि इस अभियान की अध्यक्षता कर रहे है उन्होंने विधायक राकेश पठानिया, भाजपा मंडल नुरपुर ओर युवा नेता भवानी पठानिया का धन्यवाद करते हुए बताया कि आज हम सभी युवाओ ने यह प्रण लिया है कि हम सब युवा नूरपूर को कोरोना मुक्त बनाने का पूरा प्रयास करेंगे व नूरपूर की जनता से आग्रह किया कि जनता  भी उनका पूरा सहयोग दे उन्होंने कहा कि अगर शहर में किसी को भी कोई भी परेशानी है तो वह उन्हें बताये वह उसका समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर नूरपूर के विधायक राकेश पठानिया, युवा नेता भवानी पठानिया, जिला महामंत्री हरनाम डडवाल, आई टी संयोजक वरुण,नूरपूर मिडिया प्रभारी ईशान महाजन,जिला उपाध्यक्ष संदीप जरयाल,जिला मीडिया प्रभारी विशाल, रवि महरा, मीडिया संयोजक अर्जुन ,मनन ,आकाश,कार्तिक,अंशू,आदि मौजूद रहे।                                                  फोटो केप्शन –  अस्पताल में मरीजों को फल सेनेटाइज़र और मास्क बांटते विधायक राकेश पठानिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *