नायब तहसीलदार ने बफर जोन में जाना लोगों का हाल- बांटी सब्जियां।
नूरपुर / 24 मई / पंकज
नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर ने उपमंडल की पंचायत के मठ वार्ड के बफर जोन का दौरा कर स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। गौरतलब है कि गत 16 मई को पुन्दर पंचायत के मनेड़ वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मामला आने के पश्चात इस वार्ड को भी बफर जोन में शामिल किया गया था।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इस क्षेत्र में स्वास्थ्य, पानी, बिजली, रसोई गैस की आपूर्ति सहित अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने स्थानीय निवासी गणेश कुमार तथा उनके भाई सुदर्शन कुमार द्वारा अपने खेतों में उगाई हुई सब्जियों के 25 पैकेट स्थानीय परिवारों को दिए। इस परिवार के सदस्य समय-समय पर लोगों को अपने खेतों में उगाई सब्ज़ियां पहुंचा कर समाज सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।
इस क्षेत्र के समाजसेवी अश्वनी शर्मा व अन्य परिवार भी संकट की घड़ी में अपना-अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें व सुरक्षित रहें तथा क्षेत्र से बाहर न जाएं। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।