खैरियां टीम बनी फस्ट खैरियां कब्बड्डी टूर्नामेंट की विजेता
नूरपुर / 07 नवम्बर / (पंकज ) –
ख़ैरियाँ पंचायत में फस्ट ख़ैरियाँ कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस आयोजन में क्षेत्रीय टीमों के साथ पंजाब की भी कई टीमों ने हिस्सा लिया।सत्रह टीमों के बीच हुए इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक मैच देखने को मिले।फाइनल मुकाबला ख़ैरियाँ टीम और अरनी यूनिवर्सिटी के बीच हुआ।कांटे के इस मुकाबले में अंततः ख़ैरियाँ टीम ने बाजी मारी।आयोजकों ने विजेता टीम को 11000रुपये और उपविजेता टीम अरनी यूनिवर्सिटी को 8100 रुपये इनाम राशि और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया ।
वहीं अंडर-19 मुकाबले भी आयोजकों द्वारा करवाये गए।इस मुकाबले में फाइनल मैच ख़ैरियाँ और सदवां बुल के बीच हुआ।मुकाबले में ख़ैरियाँ की अंडर-19 टीम भी विजेता रही।विजेता टीम को 7100 रूपये और उपविजेता टीम को 5100 रुपए की इनाम राशि से समान्नित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान बिट्टू और वर्तमान प्रधान तिलक राज ने मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रमुख समाजसेवी मनोज पठानिया, सभ्य लोहटिया, सदवां पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश टोनी को भी आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया ।
मुख्यतिथि मनोज पठानिया ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस परिवेश में जहां युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा है वही आयोजकों द्वारा इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करते है।उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतों को भी इससे प्रेरणा लेकर इस तरह के आयोजनों को आयोजित करना चाहिये ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।
फोटो केप्शन – विजेता टीम मुख्यातिथि के साथ सयुंक्त चित्र में