वन मंत्री ने नगर परिषद को भेंट किए तीन नए वाहन। प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्र *** शहर में एक माह के भीतर बनेगा ओपन जिम।
नूरपुर 30 अक्तूबर (पंकज ) – वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज शुक्रवार को स्थानीय नगर परिषद में नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस मौके पर उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर परिषद को तीन नए वाहन जिसमें एक ट्रेक्टर, ऑटो तथा थ्री व्हीलर भेंट किए। उन्होंने बताया कि नगर परिषद को आगामी एक वर्ष के भीतर दो और अतिरिक्त वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। वन मंत्री ने इस मौके पर नगर परिषद हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के 54 पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भेंट किए। उन्होंने बताया कि इससे पहले 38 पात्र लोगों को इस आवास योजना के तहत राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 92 लाभार्थियों जिनमें प्रत्येक लाभार्थी को 1 लाख 65 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि हर जरूरतमंद गरीब को पक्की छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना, गृह निर्माण अनुदान योजना सहित अन्य आवास योजनाओं के तहत विधानसभा क्षेत्र के आवासहीन लोगों को मकान उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों को जारी रखने के लिए नगर परिषद को सामान्य बजट के अतिरिक्त एक करोड़ रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है, जबकि एक करोड़ की और अतिरिक्त राशि की स्वीकृति का मामला शहरी विकास विभाग के पास अंतिम चरण में है। श्री राकेश पठानिया ने बताया कि नूरपुर शहर में आगामी एक माह के भीतर 15 लाख रुपए की लागत से ओपन एयर जिम लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में सीवरेज के कार्य को पूरा करने के लिए एक मुश्त 6 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सीवरेज का शेष कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। वन मंत्री ने बताया कि शहरवासियों को आगामी गर्मियों तक 24 घण्टे पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए वे कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या से निजात दिलाने के फीडर के सुधार के लिए 6 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इससे पहले नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया । उन्होंने नगर परिषद को उदार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। ये रहे मौजूद। इस मौके पर वन मंत्री की धर्मपत्नी वंदना पठानिया, एसडीएम विपिन वर्मा, डीएफओ बसु कौशल, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, नगर परिषद की अध्यक्षा कृष्णा महाजन, उपाध्यक्ष यशपाल शोगा, सभी नगर पार्षद, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश धीमान, मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, भाजपा नेता भवानी पठानिया, अशोक शर्मा(शिबू), पंचायत प्रधान सुरिंद्र पठानिया, सिकंदर राणा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रविन्द्र चौधरी, एससी मोर्चा ज़िला अध्यक्ष केवल सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। फोटो केप्शन – नगरपालिका को भेंट किये वाहनों को हरी झंडी दिखा रवाना करते वन मंत्री राकेश पठानिया