साधारण तरीके से मनाया गया नूरपुर का दशहरा व रामलीला
नूरपुर / 25 अक्तूबर / पंकज –
कोरोना महामारी के चलते इस बार राजा साहिब रामलीला व दशहरा क्लब नूरपुर द्वारा बहुत ही साधारण तरीके से वर्षो से चली आ रही दशहरे व रामलीला के आयोजन की परम्परा को मनाया गया ! राजा साहिब दशहरा व रामलीला क्लब के प्रधान राकेश महाजन ने बताया की इस बार कोरोना महामारी के चलते वह किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे
उन्होंने कहा की चाहे सरकार ने कुछ नियमो के साथ आयोजन की आज्ञा दे दी थी फिर भी वह लोगो की सेहत के साथ किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे उन्होंने कहा की दशहरे के आयोजन में अधिकतर बच्चे पहुँचते है व बच्चो की बजह से ज्यादा भीड़ इक्क्ठी होना मामूली बात है और बच्चो से नियमो का पालन करवाना तो और भी मुश्किल काम है उन्होंने कहा की बर्षो पुरानी परम्परा को निभाते हुए हर शाम को बहुत ही साधारण तरीके से दशहरे का आयोजन किया जाता रहा व रात को रामलीला की जगह रामायण का पाठ आयोजित किया गया
उन्होंने कहा की इस तरह ना तो भीड़ इक्क्ठी हुई और बर्षो से चली आ रही परम्परा को भी निभा लिया गया
फोटो केप्शन – दशहरे के दौरान तैयार किया गया रावण का पुतला