पंचायत प्रधान द्वारा रास्तों का काम शुरू ना करने पर वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन ***100 बोरी सीमेंट सेट होने का लगाया आरोप
नूरपुर / 24 अक्तूबर / (पंकज ) –
नूरपुर विकास खंड के तहत भलूण पंचायत के उप प्रधान रणधीर सिंह व पंच कर्म सिंह ने पंचायत प्रधान द्वारा रास्तों का काम शुरू नही करने के विरोध में वन मंत्री राकेश पठानिया को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में यह आरोप लगाया है कि 14 वें वित्त आयोग के माध्यम से पंचायत में 5-6 रास्तों का निर्माण होना था जिसके लिए पंचायत ने दो – तीन वार मस्ट्रोल भी बनाएं लेकिन इसके बावजूद रास्तों का निर्माण नही शुरू किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान ने 6-7 माह पहले इन कामों के लिए करीब 100 बोरी सीमेंट कुछ स्थानों पर रखवा दिया जो कि सेट ( खराब) हो चुका है। उन्होंने वन मंत्री राकेश पठानिया से इस मामले की जांच करवाने की मांग की है। वन मंत्री ने इस संदर्भ में जिला पंचायत अधिकारी को मामले की जांच करने के लिए कहा है । वहीं भलूण पंचायत के प्रधान राजीव कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि जैसे ही रास्तों के निर्माण के लिए सीमेंट लिया गया बैसे ही बरसात शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि सीमेंट को तिरपाल से ढक कर रखा हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस समय लोग खेती में व्यस्त हैं तथा जैसी ही लोग खेती के काम से मुक्त हो जाते हैं तो रास्तों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तो काम शुरू होने पर ही पता चल सकेगा कि सीमेंट ठीक हालत में है या खराब हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सीमेंट खराब हुआ तो वह अपनी जेब से उसकी भरपाई करेंगे।
फोटो कैप्शन – भलूण पंचायत में रास्तों के निर्माण के लिए रखा गया सीमेंट ।