***शहर वासियो को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से की जाएगी बैठक! , *** शहर को साफ सुथरा रखने के लिए घर घर से कूड़ा उठाने की योजना पर किया जायेगा काम ।
नूरपुर / 20अक्तूबर / (पंकज ) –
पिछले काफी समय से नूरपुर शहर में खाली चल रहे कार्यकारी अधिकारी के पद पर राखी कौशल ने नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वह इस समय नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी है और उन्हें नगर परिषद नूरपुर का अतिरिक्त कार्यभार मिला है वह सप्ताह के दो दिन सोमवार और मंगलवार को नूरपुर नगर परिषद में रहेंगी। अपना कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नूरपुर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि भारत सरकार के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों को स्वच्छ रखने की मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।उन्होंने कहा की उन्होंने अभी नूरपुर नगरपालिका में कार्यभार संभाला है व नूरपुर शहर की समस्याओं के बारे में जान कर अति शीघ्र प्राथमिकता के साथ उन समस्याओं को दूर किया जायेगा , उन्होंने कहा कि शहर की जो अन्य कमियां है उन्हें भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि घर-घर से कूडा उठे जिससे शहर की गलियां,नालियां स्वच्छ रहे! इस बारे शहर के लोगों व नगर परिषद समस्त सदस्यों का सहयोग जरूरी है ! शहर में आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन से बैठक की जाएगी और शहर को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के प्रयास किये जायेंगे ।
उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह अपने पालतू पशुओं को खुला न छोड़े और शहर को साफ सुधरा रखने में सहयोग करे ।
फोटो केप्शन – फाइल फोटो राखी कौशल