December 23, 2024

वन मंत्री ने 4 करोड़ 85 लाख रुपए की परियोजनाओं के किए शिलान्यास व उदघाटन ***कहा……नूरपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास उच्च प्राथमिकता: राकेश पठानिया बदूही में स्थापित होगा 150 करोड़ का इंडस्ट्रियल यूनिट…2 हज़ार लोगों को मिलेगा रोज़गार ***नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 नई पंचायतों का गठन।

0

नूरपुर 13 अक्तूबर (पंकज )-  

वन तथा युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज मंगलवार को नूरपुर विधानसभा के तहत लगभग 4 करोड़ 85 लाख रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए। उन्होंने नूरपुर में 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वन चेतना केंद्र तथा वन विश्राम गृह में 59 लाख रुपए की लागत की अतिरिक्त आवास सुविधा का भी नींवपत्थर रखा।

उन्होंने बदूही में 40 लाख रुपये की लागत की वन निरीक्षण कुटीर का भी शिलान्यास किया   वन मंत्री ने इससे पहले सुल्याली में 103 लाख रुपए की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण किया। उन्होंने सुल्याली में   वण्ड हटली सड़क पर  83 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कंगर नाला पुल का भी शिलान्यास ।     राकेश पठानिया ने बताया कि बदूही में डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से इंडस्ट्रियल यूनिट की स्थापना की जा रही है, जिसका शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना से क्षेत्र के दो हज़ार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 नई पंचायतों का गठन किया गया है, इन नई पंचायतों के बनने से क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि नूरपुर में 80 करोड़ रुपए की लागत से चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है, जिससे किसानों तथा बागवानी को लाभ मिलेगा।    वन मंत्री ने कहा कि दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वन चेतना केंद्र में अध्ययनरत छात्रों के साथ-साथ  भ्रमण पर आने वाले शोधकर्ताओं व अधिकारियों के लिए कई महत्वपूर्ण व ज्ञानबर्धक जानकारियां उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में वन विभाग की गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी,वन्य प्राणियों की प्रजातियों, उनके सरंक्षण तथा सुरक्षा के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि इस चेतना केंद्र में कांगड़ा ज़िला के समृद्ध इतिहास के साथ-साथ नूरपुर के इतिहास तथा संस्कृति को भी दर्शाया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र की पूरी जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि नूरपुर में वन विभाग द्वारा ईको पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पार्क में  योगा केंद्र,बोटिंग, झील के निर्माण  सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।   वन मंत्री ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी उच्च प्राथमिकता है।

 उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल के बावजूद भी क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों तथा पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है तथा ग्रामीण इलाकों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पुलों पर 50 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के रखरखाव व सुधारीकरण पर 30 करोड़ रुपए की लागत से 60 किलोमीटर  सड़कों पर निर्माण व सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 35 किलोमीटर पर कार्य पूरा किया जा चुका है।  उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत 13 करोड़ रुपए की लागत से चार सड़कों तथा दो पुलों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष घटक योजना के तहत तीन करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जबकि इस वर्ष 48 किलोमीटर सरफेस टायरिंग पर 5 करोड़ रुपए व्यय जा रहे हैं।     

वन विश्राम गृह नूरपुर पहुंचने पर सीसीएफ प्रदीप ठाकुर, डीएफओ वसु कौशल सहित वन विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने वन मंत्री का स्वागत किया। सीसीएफ ने वन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी कार्यों को निश्चित समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा।


ये रहे मौजूदसीसीएफ प्रदीप ठाकुर, डीएफओ वसु कौशल, वन मंत्री की धर्मपत्नी वंदना पठानिया, युवा भाजपा नेता भवानी पठानिया, एसीएफ संदीप कोहली, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंदर पाल धीमान, अधिशासी अभियंता दिनेश धीमान, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता जफर इकवाल, आईपीएच के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जेएस राणा, सुखविंदर सिंह, भाजपा पूर्व मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीक्षा पठानिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।                फोटो केप्शन – वन चेतना केन्द्र व अतिरिक्त  आवास सुविधा का शिलान्यास करते वन मंत्री राकेश पठानिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *