Site icon NewSuperBharat

खन्नी के शहीद राजकुमार की याद में बर्षाशालिका का लोकार्पण *** शहीद की पत्नी ने किया उदघाटन,2 लाख 61 हजार की राशि खर्च

नूरपुर / 09 अक्तूबर / पंकज –

 विकास खण्ड नूरपुर की पंचायत खननी के शहीद सूबेदार राजकुमार की याद में नवनिर्मित बर्षाशालिका का शुक्रवार को शहीद की पत्नी वीरनारी तोशी देवी ने खननी बस स्टैंड पर विधिवत पूजा अर्चना कर उदघाटन किया ।

उक्त बर्षाशालिका पर कुल 2 लाख 61 हजार की राशि खर्च की गई जिसमें 1 लाख की राशि सरकार की ओर से स्वीकृत थी जबकि 1 लाख 61 हजार की राशि शहीद की पत्नी तोशी देवी ने अपनी ओर से खर्च की है । तोशी देवी ने बताया कि इससे न केवल शहीद की शहादत से लोगों को प्रेरणा मिलेगी बल्कि बस स्टैंड पर खड़े रहने वाले लोगों को बैठने की सहूलियत मिलेगी ।

वर्णनीय है कि भारतीय सेना के 26 पंजाब रेजिमेंट के सूार राजकुमार 8 अक्टूबर 2017 को पुँछ में उग्रवादी िपे होने के चलते सर्च ऑपरेशन पर थे तो रात 1 बजे उक्त जगह छिपे हुए उग्रवादियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी लेकिन उन्होंने बड़ी बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दिया था । संयोगवश उस दिन करवाचौथ का व्रत था पत्नी ने व्रत रखा हुआ था लेकिन तोशी देवी का सुहाग सदा के लिए देश पर कुर्बान हो गया था ।

शुक्रवार को शहीद सूबेदार राजकुमार का उनके पैतृक गाँव खननी में तीसरा शहीदी दिवस मनाया गया । शहीद के स्वजनों और गांव के लोगों ने बलिदानी राजकुमार को याद किया गया व इस अवसर पर नवनिर्मित बर्षाशालिका का लोकार्पण किया गया ।शहीद परिवार की तरफ से स्कूल में उतीर्ण हुए बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया।बच्चों में सौरभ पठानिया,हीना व मीनाक्षी को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान सरदारी लाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।इस मौके पर प्रधान सरदारी लाल,रशपाल सिंह,त्रिलोक सिंह,अशोक कुमार,शरद,संयोगिता देवी,वंदना देवी,शालू,जोगिंद्र सिंह,शुभम,शुभलता,शोभा रानी,वीना, संदीप लता,शालू कला,शालू वाला सहित गांव निवासी उपस्थित रहे !                                                                      

फोटो केप्शन – बर्षाशालिका का उद्द्घाटन करती शहीद की पत्नी तोशी  देवी !

Exit mobile version