November 23, 2024

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान बिल का किया विरोध

0


 नूरपुर / 02 अक्टूबर / (पंकज ) –

 शुक्रवार को  केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान बिल के विरोध में नूरपुर कांग्रेस व भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने रोष रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा केंद्र सरकार से किसान विरोधी बिल को वापिस लेने की मांग की । इस रैली का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने किया।

महाजन ने कहा कि पूरे देश का किसान इस बिल का विरोध कर रहा है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आवाज को लाठियों के बल पर दवा रही है । यह बिल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाले है किसान को इससे कोई फायदा नही मिलने वाला है । इस बिल से केवल पूंजी पतियों का ही फायदा होगा किसान और गरीब का कोई फायदा नहीं है। महाजन ने कहा कि देश का किसान ,मजदूर, आम आदमी , दलितों और महिलाओं पर लगातार अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं ।

हर वर्ग की आवाज को पूरी तरह दबाया जा रहा है । उन्होंने उत्तर प्रदेश में गैंगरेप की शिकार हुई युवती की दर्दनांक मौत और उसके बाद आधी रात को आनन फानन में जलाई गई लाश को लेकर योगी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया जा रहा है तो दूसरी ओर प्रतिदिन बेटियों पर हो रहे अत्याचार के मामलों को दबाने की कवायद शासन प्रशासन द्वारा करना गम्भीर सवाल खड़े कर रही है । उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी , प्रियंका गांधी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार व गिरफ्तारी पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि केंद्र व यूपी सरकार पूरी तरह तानाशाह हो चुकी है लेकिन कांग्रेस आम जनता के मुद्दों पर पीछे हटने वाली नही है । इस मौके पर कांग्रेस के अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी व किसान संगठनों के नेता भी शामिल रहे!                                                                          

  फोटो केप्शन –  रोष रैली निकालते कांग्रेस कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *