नूरपुर / 29 सितंबर / पंकज
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज नूरपुर के चिनवा में 2 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जनजातीय भवन की आधारशिला रखी। प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष एवम भाजपा प्रदेश महासचिव त्रिलोक कपूर भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वन मंत्री ने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य आगामी 18 माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भवन की तीन मंजिलों में 8 कमरों, मल्टीप्लेक्स हॉल, डोरमेट्री, किचन तथा कार्यालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक समय में 50 लोगों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से जनजातीय वर्ग के लोगों विशेषकर गद्दी समुदाय को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस भवन के बनने पर शादी समारोह सहित अन्य बड़े आयोजनों की बुकिंग सस्ती दरों पर मिल सकेगी।
श्री राकेश पठानिया ने कहा कि इस भवन के निर्माण के लिए धन की किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस भवन में अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वीकृत धनराशि के अतिरिक्त धनराशि भी मुहैया करवाई जाएगी, ताकि भव्य भवन का निर्माण किया जा सके।
उन्होंने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए शीघ्र ही नूरपुर में मिनी चिड़ियाघर तथा पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नूरपुर में वन्य प्राणी का मंडल कार्यालय खोलने के भी प्रयास किए जा रहे हैं , ताकि इस क्षेत्र में वन्य प्राणी गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
वन मंत्री ने बताया कि भेड़पालकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भेड़पालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें जीपीआरएस कवर प्रदान किया जाएगा, जिससे दुर्गम व कठिन पहाड़ी क्षेत्र में उनकी सही लोकेशन का पता चलने के साथ-साथ किसी भी संकट के समय उनकी हर संभव मदद की जा सके।
इस मौके पर प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने बोलते हुए कहा कि इस भवन के बनने से गद्दी समुदाय के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस भवन में जनजातीय वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण में और धन लाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भवन निर्माण कार्य में विशेष रुचि दिखाने के लिए प्रदेश सरकार तथा वन मंत्री का गद्दी समुदाय की तरफ से भी आभार व्यक्त किया।
ये रहे मौजूद– एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, डीएफओ बसु कौशल, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, भाजपा नेता भवानी पठानिया, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश धीमान, सहायक अभियंता जेएस राणा, जेई उमिन्द्र चौधरी, गद्दी यूनियन के वरिष्ठ नेता पुन्नू राम, सरदारी लाल, रमेश कौशल, सोम नाथ, ज़िला जनजातीय मोर्चा के अध्यक्ष अमित शर्मा, आईटीआई के प्रिंसिपल संजीव सहोत्रा, नगर पार्षद अरविंद शास्त्री, विनोद महाजन सहित भाजपा नेता अशोक शर्मा(शिब्बू), अंशुल कोरला, विनोद मैहरा आदि उपस्थित रहे।