December 26, 2024

सड़को पर उतरने को मजबूर ना करे सरकार भारतीय किसान यूनियन भारतीय किसान यूनियन जिला काँगड़ा ने राष्टपति को भेजा ज्ञापन

0

नूरपुर / 28 सितम्बर / (पंकज ) –

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन जिला काँगड़ा ने एस डी एम् नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा !ज्ञापन के माध्यम से किसान यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की किसान यूनियन केन्द्र द्वारा पास किये गए किसान विरोधी बिल का विरोध करती है ! उन्होंने कहा की इस बिल के कारण प्राइवेट कम्पनिया किसानो का शोषण करेंगी !

किसान अपनी ही भूमि में मजदूर बन कर रह जायेगा ! किसानो की भूमि उद्योगपतियों के पास गिरवी हो जाएगी !उन्होंने कहा की ये बिल किसानो को तवाह करने की योजना है !इसलिए किसान यूनियन इसका विरोध करती है ! उन्होंने कहा की इस बिल में संशोधन कर न्यूनतम मूल्य सरकार तय करे व मंडी करण जारी रहे !उन्होंने कहा की यदि सरकार इस बिल को वापिस नहीं लेती है तो किसान यूनियन जिला काँगड़ा सड़को पर उतरने को मजबूर हो जाएगी !

इस मौके पर सुरेश पठानिया ,विजय पठानिया ,वलराम ठाकुर ,राकेश पठानिया ,लक्की ,टोनी ,हरपाल सिंह ,टीपू खाा शिंदा जैलदार,सचित शर्मा ,रमन चौहाो प्रेम सिंह व भारी मात्रा में किसान उपस्थित रहे !                                            

फोटो केप्शन –  एस डी एम् के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते भारतीय  किसान यूनियन काँगड़ा के सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *