December 26, 2024

बिजली ,पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या को लेकर उग्र हुई Nurpur कांग्रेस

0

नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस , महिला ब्लॉक कांग्रेस , कांग्रेस सेवा दल और युवा ब्लॉक कांग्रेस ने नूरपुर में बिजली ,पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्या को लेकर नूरपुर अस्पताल से सयुंक्त कार्यलय तक निकली रोष रैली व एस डी  एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर को सौंपा ज्ञापन      

नूरपुर , 28 सितम्बर / पंकज –

सोमवार को नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस,महिला ब्लॉक कांग्रेस , कांग्रेस सेवा दल और युवा लॉक कांग्रेस ने बिजली पानी और स्वास्थ्य  सेवाओं की  लचर सुविधाओं को लेकर जमकर गुब्बार निकाला।

कांग्रेस के सभी घटकों ने एक साथ रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। ये रोष रैली जलशक्ति विभाग के कार्यालय के सम्मुख नारेवाजी करते हुए पहुंची व मटके फोड कर अपना रोष प्रकट किया ।इन नेताओं का कहना है की नूरपुर में बिजली,पानी और स्वास्थ्य सेवाएं सबसे निम्नस्तर पर है। उन्होंने कहा की यहां चुनावो में ये दावा किया गया था की जहां दो वक्त पानी दिया जायेगा वहां अब हफ्ते में दो वक्त पानी आता है। सिविल अस्पताल नूरपुर की हालत आज से पहले कभी भी इससे बदत्तर नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अस्पताल को दो सौ बिस्तर का बनाने की घोषणा हुई है परन्तु इस अस्पताल में सुविधाएं पचास बिस्तर की भी नहीं है ! अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी है ! छोटी से छोटी बीमारी के लिए भी टांडा रेफर कर दिया जाता है ।

जनरेटर भी खराब है और जब बिजली जाती है तो मरीजों और तीमारदारों को मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है।बिजली की आंख मिचौली आम बात होकर रह गई है।ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब चार से पाँच बार बिजली ना जाये। इस मौके पर अंबर महाजन , बलदेव पप्पी ,गौरव महाजन ,रविकांत ,राजन शर्मा ,रोजी जम्बाल, चिराग गुप्ता ,टीपू खान व भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे !                                                                        

फोटो केप्शन –  एस डी एम को ज्ञापन सौंपते व रैली निकालते कांग्रेस कार्यकर्ता !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *