November 23, 2024

गांव वासियो ने वाटर टैंक के शुभारंभ के लिए वन व युवा सेवाएं खेल मंत्री राकेश पठानिया का जताया आभार

0

वाटर टैंक के शुभारंभ पर पूजा करते भाजपा नेता भवानी पठानिया

नूरपुर / 27 सितम्बर / पंकज

सुलियाली पंचायत के लोगों को जल्द ही पेयजल संकट से मुक्ति मिलेगी। जल शक्ति विभाग की ओर से सुल्याली पंचायत में दो ओवरहैड वाटर टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। रविवार को युवा भाजपा नेता भवानी पठानिया ने सोहड़ा में विधायक निधि के माध्यम से 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 50 हजार लीटर क्षमता के ओवरहैड वाटर टैंक व नेरा में जल जीवन मिशन के माध्यम से 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 70 हजार लीटर की क्षमता के ओवरहैड वाटर टैंक के निर्माण का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन टैंकों के निर्माण से सुल्याली पंचायत के लोगों की पेयजल समस्या हल हो जाएगी। गांववासियों ने सुल्याली पंचायत में वाटर टैंक बनाने के लिए वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया का पंचायत वासियों का आभार जताया।

इस मौके पर विभाग के अधिकारियों के इलावा पूर्व भाजपा अध्यक्ष विनोद शर्मा, पंचायत के उप प्रधान नरेश शर्मा, पूर्व उप प्रधान जोगिंदर सिंह रूणको, भाजपा नेता सुधीर शर्मा, जिला भाजयुमो महासचिव हरनाम डडवाल व मंडल भाजयुमो अध्यक्ष उमेश चिब के इलावा सुल्याली क्षेत्र के प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *