नूरपुर / 24 सितम्बर / पंकज
वीरवार को नूरपुर तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। अनुराधा ने अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा बर्ग, अल्प संख्यक एवं बिशेष रूप से सक्षम बिभाग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अनुराधा नाथ ने वार्ता के दौरान बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना-इसमें वृदावस्था पैंशन योजना, दिव्यांग राहत भत्ता पैंशन योजना मुख्य है।वृदावस्था पैंशन 850 रुपये के दर से प्रति माह 60 बर्ष से लेकर 69 बर्ष तक दी जाती है, ओर 70 बर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को 1500 रुपये प्रति माह के दर से प्रदान की जाती है।
इसके इलावा दिव्यांग राहत भत्ता पैंशन व विधवा पैंशन, विधवा व तलाक़शुदा महिलाओं को 1000 रुपये की दर से प्रति माह प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा निम्न योजनाएं भी चलाई जा रही है। जिसमे गृह निर्माण अनुदान, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार, अनुवर्ती कार्यक्रम, दिव्यांग छात्रवृति व दिव्यांग विवाह पुरस्कार इतियादी योजनाएं लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही हैं।