नूरपुर / 17 सितम्बर / पंकज
ग्राम पंचायत सुलयाली के ग्राम पंचायत कार्यालय में आज टीवी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। टीवी पर्यवेक्षक रीना गुप्ता ने पंचायत प्रतिनिधियों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, आरएमपी, केमिस्ट आदि को प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा टीवी के मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीवी के मरीज को ₹500 प्रतिमाह न्यूट्रिशन सपोर्ट के लिए 6 माह तक दिया जाता है। इसके अलावा टीवी इनफॉर्मर स्कीम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, आरएमपी, केमिस्ट आदि को टीवी नोटिफिकेशन रेट बढ़ाने का भी आग्रह किया।
इस मौके पर पंचायत के उपप्रधान नरेश कुमार, पंचायत के वार्ड मेंबर सुरेश कुमारी, सुनील कुमार, नीलम देवी के अलावा पंचायत सेक्टरी अमन कुमार भी कार्यशाला में मौजूद रहे।