*कार्यालयों में अवकाश के वावजूद मंगलवार को विभाग द्वारा जारी किये गए परमिट
नूरपुर / 24 मार्च / पंकज
उपायुक्त राज्य कर व आबकारी राजस्व जिला नूरपुर प्रमोद शर्मा ने जानकारी दी है कि वैश्विक घोषित कोरोना बीमारी से निपटने के लिये सेनिटाइजर बनाने वाली इकाइयों में अल्कोहल की किसी प्रकार की कमी न हो, के लिए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विभाग द्वारा बिना किसी देरी के परमिट जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार के कार्यालयों में अवकाश होने के बावजूद विभाग द्वारा आज मंगलवार को परमिट जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के संसारपुर टैरेस स्थित एकमात्र डिस्टिलरी, पीएपीएल में स्पिरिट का उत्पादन लगातार जारी है तथा जिला में स्पिरिट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इसके उत्पादन में ओर तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य कर एवम आबकारी विभाग सेनिटाइजर के लिये उपयोग होने वाली स्पिरिट की अधिक से अधिक उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए तैयार है तथा प्रशासन को हर सम्भव सहयोग प्रदान कर रहा है।