December 27, 2024

ऐतिहासिक श्री बृज राज स्वामी मंदिर के द्वार ना खुलने से भक्तो में भारी निराशा

0

मन्दिर के रास्ते में बंद किले का गेट

नूरपुर / 11 सितम्बर / पंकज

नूरपुर के एतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर के ना खुलने से श्रद्धालुओं को काफी निराशा का सामना करना पड़ा। नूरपुर का एतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर किले के भीतर स्थित है व किले के रखरखाव का जिम्मा केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा किया जाता है। हालांकि सरकार ने वीरवार से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को सशर्त खोलने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन सरकार के आदेशों के बावजूद वीरवार को नूरपुर के एतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर के द्वार न खुल सके।

श्रद्धालु भगवान श्री बृजराज स्वामी के दर्शन करने के लिए मंदिर गए तो मंदिर के मुख्य गेट पर केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का ताला लगा हुआ था। सरकार के आदेश के बावजूद श्रद्धालु भगवान के दर्शन किए विना बैरंग लौटने को मजबूर हुए। श्रद्धालुओं ने जब नूरपुर में तैनात केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारियो से गेट खोलने की अपील की तो कर्मचारियो ने गेट का ताला खोलने से मना कर दिया,  उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें अपने विभाग ( केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग)  से गेट खोलने के आदेश नही मिलते तब तक गेट नही खोला जाएगा। 

केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीक्षक डॉ. आफताब हुसैन ने कहा कि प्रदेश में स्मारक खोलने को लेकर उन्होंने राज्य सरकार की ओर से की लिखित आदेश नही मिले हैं व जैसे ही उन्हें सरकार की ओर से लिखित आदेश मिलते हैं तो तुरत ही नूरपुर के किले का गेट खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने भाषा एवं संस्कृति विभाग की निदेशक सहित राज्य की सभी उपायुक्तों को स्मारक खोलने की अनुमति देने को लेकर पत्र भी लिखा है। वहीं भाषा एवं संस्कृति विभाग की निदेशक कुमुद सिंह ने बताया कि राज्य में धार्मिक स्थल खोलने को लेकर प्रदेश सरकार ने सशर्त आदेश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में सभी स्मारक केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन है व इस संदर्भ में केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग व संस्कृति मंत्रालय पहले ही दिशा निर्देश जारी कर चुका है व हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को राज्य सरकार के आदेशों पर ही अमल करना होगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आज केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *