महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना रणौत के साथ किये अभद्र व्यवहार पर भाजपा मण्डल नूरपुर ने किया धरना प्रदर्शन
नूरपुर / 10 सितम्बर / पंकज
भाजपा मण्डल नूरपुर ने मण्डल अध्यक्ष कुलदीप पाठक की अध्यक्षता में हिमाचल की बेटी और अभिनेत्री “कंगना रणौत” के साथ माहाराष्ट्र में कांग्रेस समर्थित सरकार द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और उनके कार्यलय भवन को असंवैधानिक ढंग से जे सी वी मशीन द्वारा गिराने की कार्यवाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
युवा मोर्चा ने इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार का पुतला जलाकर कांग्रेस नेताओं से प्रश्न भी पूछा की क्या वह हिमाचल की बेटी के साथ हो रहे अत्याचार पर हिमाचल की बेटी के साथ है, या माहाराष्ट्र की बेशर्म और अत्याचारी सरकार के साथ। वह अपनी स्थिति को स्पष्ट करे। धरने प्रदर्शन के बाद मण्डल ने “ज्ञापन” जिला स्तर पर जिलाधीश महोदय को तथा मण्डल स्तर पर तहसीलदार के माध्यम से “राष्ट्रपति” को भेजा गया।
इस मौके पर किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश चिब, जिला सचिव सिकंदर राणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश चिब, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीक्षा पठानिया, अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, आईटी विभाग संयोजक वरुण पठानिया, हरनाम डडवाल,राजेश काका,पिंकी सहोत्रा,अंजली आदि मौजूद रहे।