December 27, 2024

ब्लाक समिति नूरपुर के चेयरमैन सन्देश डडवाल भी कोरोना संक्रमित

0

सन्देश डडवाल

नूरपुर / 9 सितम्बर / पंकज    

ब्लाक समिति नूरपुर के चेयरमैन व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव  सन्देश डडवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को अपना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सन्देश डडवाल ने अपने आप को पंचायत कमनाला स्थित अपने घर में स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। वर्णनीय है कि बीते दिन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन व उनकी पत्नी वेणी महाजन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सन्देश डडवाल भी महाजन के सम्पर्क में रहे थे। बुधवार को उन्होंने अपना टेस्ट करवाया जिसमें वह भी संक्रमित पाए गए हैं।

सन्देश डडवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि जो लोग उनसे मिले हैं वे सभी अपने स्वास्थ्य की जांच करवा लें और स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों पर पालन करने में अपना पूरा सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *