December 27, 2024

नई पंचायत के गठन को लेकर विभिन्न्न संगठनों ने सरकार से की मांग

0

कस्बा नडाईं में बैठक के बाद पक्का टियाला को नई पंचायत बनाने की मांग करते लोग

नूरपुर / 8 सितम्बर / पंकज  

विकास खण्ड नूरपुर की पंचायत बरंडा के अंतर्गत आते कस्बा पक्का टियाला का अलग नई पंचायत के तौर पर  किया जाए गठन ।                                                                      

इस आशय की मांग को लेकर पक्का टियाला और नडाईं के लोगों ने मंगलवार को नडाईं में बैठक की जिसमें क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने भाग लेकर सरकार से एक स्वर में मांग की कि उक्त दोनों कस्बों को मिलाकर पक्का टियाला के नाम से नई पंचायत का गठन किया जाए। इस अवसर पर श्रीगुरु रविदास महासभा नूरपुर के पूर्व प्रधान मास्टर देस राज, नागनी माता मंदिर कमेटी के सदस्य मास्ट ओमप्रकाश व चार महिला मंडलों की प्रधान व समस्त एकत्रित जनता ने प्रशासन से आग्रह किया ने कि बेशक बरंडा पंचायत की दो पंचायतें बनाने की बात आ रही है जिसमें एक कुट धार और एक बरंडा है लेकिन पक्का टियाला व उसके आसपास के क्षेत्र के लिए इससे कोई लाभ नही मिल रहा है।

लोगों ने बताया कि पक्का टियाला से बरंडा की दूरी पांच किलोमीटर और कुट की करीब 7 किलोमीटर दूरी पड़ती है ऐसे में पक्का टियाला व नडाईं व नागनी के लोगों को इससे कोई लाभ नही मिलने वाला है। बरंडा और कुट के लिए उन्हें अतिरिक्त दूरी तय कर अपने पंचायत सम्बन्धी कार्य निपटाने पड़ते हैं। पक्का टियाला , नडाईं व अन्य क्षेत्रों की करीब 4000 की आबादी है और एक हजार से भी ज्यादा मतदाताओं की संख्या है फिर भी उक्त क्षेत्र विकास में पिछड़ा हुआ है। लोगों अनुसार पक्का टियाला को नई पंचायत बनाने के लिए शासन प्रशासन से भी गुहार लगाई जा चुकी है। लोगों अनुसार उक्त क्षेत्रों का सही मायने में विकास उक्त कस्बों को मिलाकर पक्का टियाला के नाम से नई पंचायत का गठन करने से ही सम्भव हो सकता है। जिसके लिए वह सरकार से आग्रह करते हैं कि उनकी मांग को शीघ्र पूरा किया जाए।

इस अवसर पर शाम लाल, राजकुमार, संजीव कुमार, पूर्ण चन्द, नन्द लाल, मधुबाला, सुमन देवी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *