नूरपुर / 8 सितम्बर / पंकज
नूरपुर के मेन बाजार में स्थित एस बी आई के ए टी एम में पिछले लगभग तीन दिनों से कैश ना होने के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! लोगो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार शाम से इस ए टी एम में कैश लेने के लिए आ रहे लोगो को खाली हाथ जाना पड़ रहा है ! यहां लोगो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं व्यापारी वर्ग भी इस समस्या से काफी परेशान है!
व्यापारी वर्ग का कहना है की जब ग्राहक बाजार में सामान खरीदने के लिए आता है और जब कैश निकालने के लिए इस ए टी एम में जाता है तो कैश ना होने के कारण वह किसी अन्य स्थान पर चला जाता है जिससे व्यापारी वर्ग को ग्राहक के अन्य जगह चले जाने से भारी नुकसान होता है ! व्यापारी वर्ग का कहना है की एक तो कोरोना के चलते बैसे ही मार्केट में मंदी का माहौल है ऊपर से ए टी एम मे कैश ना होने के कारण जो ग्राहक आते भी है वो भी कैश ना होने के कारण कही और चले जाते है ! जब इस बारे एस बी आई बैंक के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने कहा की शनिवार को कैश डाला गया था ! ए टी एम किसी तकनीकी समस्या के कारण काम नहीं कर रहा है !