December 27, 2024

प्रेस क्लब नूरपुर ने डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा को किया सम्मानित

0

नूरपुर / 07 सितम्बर / (पंकज ) –

बीती शाम नूरपुर प्रेस क्लब ने डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा को प्रेस क्लब भवन में मफलर , टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


 ज्ञात रहे की डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा नूरपुर में डीएसपी पद पर रहे है और उन्होंने अपने कार्यकाल में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ! क्लब के प्रधान बलजीत चंबियाल ने अपने संम्बोधन में कहा की डी एस पी डॉ साहिल अरोड़ा के मिडिया से काफी अच्छे संबंध रहे है और उन्होंने हमेशा मिडिया के साथ अच्छा तालमेल बना कर रखा ! अब उनका तबादला बद्दी में हुआ है। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने उन्हें  बद्दी में भी अपनी वेहतर सेवाएं देने के लिए शुभकामनाये दी ।


इस अवसर पर डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा ने भी नूरपुर प्रेस क्लब की तारीफ की और कहा कि क्लब  ने  हमेशा जनहित में व विकासात्मक पत्रकारिता की है।


इस अवसर पर प्रदीप शर्मा,बलजीत चंबियाल,रुषांत महाजन,रितेश महाजन,स्वर्ण राणा व सुनील डोगरा मौजूद थे।
        फोटो केप्शन – डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा को सम्मानित करते नूरपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *