November 23, 2024

डर के साये में जी रहा राकेश कुमार और उसका परिवार *** 25 दिनों से टूटे हुए मकान में रह रहा है गरीब परिवार ***सरकार व प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

0

नूरपुर / 07 सितम्बर / (पंकज ) –

नूरपुर की पँचायत बरंडा के गांव धारसेर के वार्ड नं एक मे स्लेटनुमा कच्चे मकान में रह रहे राकेश कुमार के मकान की दीवार बारिश की बजह से गिर गई। मकान गिरे लगभग 25 दिन हो गए है और पूरा परिवार डर के साए में बचे हुए और कभी भी गिर सकने बाले मकान में रह रहा है।

राकेश अपनी पत्नी कंचन ओर दो छोटे बेटों सहित स्लेटनुमा कच्चे मकान में रह रहा है और दिहाड़ीदार मजदूर है।राकेश जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है।राकेश बीपीएल परिवार से सम्बंध रखता है।मकान की दीवार गिरने से राकेश को अपने परिवार की चिंता सता रही है।
राकेश सिंह की पत्नी कंचन देवी ने रोते हुए बताया कि हमारा मकान बारिश के कारण टूट चुका है ओर अब एक कमरे में रह रहे है जो कभी भी गिर सकता है।छोटे छोटे बच्चों के साथ इस मकान में रह रहे है पता नही कब मकान गिर जाए।डर-डर कर पूरा परिवार इस मकान में रह रहा है।हमने सभी को बोला पर कोई सुनवाई नही हुई।हमारी इतनी भी हैसियत नही की मकान बना सकें।मेरी सरकार व प्रशासन से आग्रह है कि सरकार व प्रशासन हमारी समस्या का हल करें।

पँचायत प्रधान संजीव ने बताया उन्हें मकान की दीवार गिरने की जानकारी मिली उन्होंने मकान की फ़ोटो पटवारी को दे दी थी।प्रधानमंत्री आवास योजना में भी मकान के लिए नाम डाल दिया है।जब इसके बारे नूरपुर के तहसीलदार विपन वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरन्त पटवारी को राकेश सिंह के घर के मौका करने के आदेश दिए।पटवारी ने मौके पर जाकर मौके का जायजा लिया और उसकी सारी रिपोर्ट तैयार कर दी गई है।सारी रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय भेज दी है और शीघ्र ही राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी।                                                                              

फोटो केप्शन –  टूटे मकान के सामने खड़ा राकेश कुमार और उसका परिवार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *