नुरपुर विधानसभा क्षेत्र में चेकडैम निर्माण हेतु 20 स्थल चिन्हित: सुरेंद्र ठाकुर
*निर्माण कार्यों के बारे में बैठक आयोजित
नूरपुर / 3 सितंबर / पंकज
एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आज वीरवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में चेकडैम निर्माण कार्य को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चेकडैम निर्माण कार्यों के लिए नियुक्त सलाहकार एचआर शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की।
एसडीएम ने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में चेकडैम निर्माण हेतु संबंधित विभागों की गठित टीम द्वारा 25 स्थलों का सयुंक्त निरीक्षण किया गया था, जिसमें 20 स्थलों को निर्माण के लिए उपयुक्त पाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में पंचायतों में 20 चेकडैम का निर्माण किया जाएगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी चरणबद्ध तरीके से चेकडैम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनका निर्माण क्षेत्र की आगामी 50 वर्ष की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन चेकडैम के निर्माण से पेयजल, कृषि के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन सहित मत्स्य पालन आदि गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त हर परिवार को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि चेकडैम के निर्माण से जहां क्षेत्र में पानी का जलस्तर बढ़ेगा, वहीं स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार-स्वरोजगार के बेहतर अवसर भी प्रदान होंगे।
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि वन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया ने किसानों-बागवानों सहित स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए चेकडैम निर्माण कार्य के लिए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की जरूरतों के अनुरूप निश्चित समयबद्ध अवधि में चेकडैम का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए सभी विभागों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का सक्रिय व रचनात्मक सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए समाज के सभी वर्गों को शामिल कर प्रोएक्टिव होकर कार्य करने की जरूरत है, ताकि निर्धारित मिशन को पूरा किया जा सके।
इस मौके पर चेकडैम निर्माण कार्यों के लिए नियुक्त सलाहकार एचआर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि चेकडैम निर्माण कार्यों को सही रूप में अमलीजामा पहनाने के लिए हर परिवार की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन कर नियमित बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करने की दिशा में विशेष पग उठाए जाएं। उन्होंने जलवायु परिवर्तन तथा समय की मांग को ध्यान में रखते हुए कृषि तथा बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फसलों की नई किस्मों को अपनाने पर भी बल दिया।
ये रहे मौजूद- बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, तहसीलदार विपिन वर्मा, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के अधिशासी अभियंता जीवन प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व किसान-बागवान उपस्थित रहे।