December 27, 2024

समाज सेवा में युवाओं के लिए मिसाल कायम कर रहे यारी प्रधान

0

यारी प्रधान

नूरपुर / 2 सितम्बर / पंकज

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में यहां लोगो को अपने कामो से फुरसत नहीं वहीं यारी प्रधान के नाम से मशहूर नूरपुर का युवा समाज सेवा में युवाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रहा है ! वह सदा सुख दुःख में जनता के बीच रहता हैं,किसी को विधवा पेंशन किसी को बुढ़ापा पेंशन, तो किसी को अन्य सरकारी कार्यालयों में काम करवाना हो तो वह सदा तैयार रहता हैं! बतौर यारी प्रधान वह अभी तक लगभग 180 जरूरतमंद लोगो को पेंशन लगवा चुके है !

लोगो का कहना है कि ऐसे जनसेवक की हर वार्ड में आवश्यकता है ! बतौर यारी प्रधान नगर पालिका चुनावो में यदि लोग उन्हें चुनते है तो वह इसी तरह दिन रात लोगो की सेवा में बिना किसी भेद भाव के लगे रहेंगे !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *