December 27, 2024

एसडीएम ने वितरित किया राहत राशि का चेक।

0

चेक वितरित करते एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर

नूरपुर / 2 सितंबर / पंकज

एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने आज कोपड़ा पंचायत के करतार चंद को प्रशासन की तरफ से 95100 रुपये की राहत राशि का चेक वितरित किया। उल्लेखनीय है कि प्रभावित परिवार का कच्चा मकान भारी बरसात की बजह से गत 15 अगस्त को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर भी उनके साथ थे।     

एसडीएम ने राजस्व अधिकारियों को प्रभावित परिवार के सामान के नुकसान का पुनः आंकलन कर मामला तैयार करने के भी निर्देश दिए, ताकि राहत मैन्युअल के तहत 15 हज़ार रुपये की अतिरिक्त राहत राशि प्रदान की जा सके। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान को प्रभावित परिवार को नया आवास उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शीघ्र शामिल करने के भी निर्देश दिए।      

सुरेंद्र ठाकुर ने प्रभावित परिवार को प्रशासन के अतिरिक्त व्यक्तिगत तौर पर भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर पंचायत प्रधान प्रेम सिंह, पटवारी उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *