Site icon NewSuperBharat

नियमितीकरण पर शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व सरकार का पी टी ए और पैट शिक्षकों ने जताया आभार

नूरपुर / 23 अगस्त / पंकज  

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ अध्यापक संघ ने आज लंबे समय से अपने नियमितीकरण की राह देख रहे पीटीए और पैट शिक्षकों के नियमितीकरण पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल ने दूरदराज के ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों तथा जनजातीय क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने हेतु शीघ्र ही स्थाई नीति बनाने का आग्रह किया गया है। पिछले छह-सात महीनों से बिना वेतन के भी ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विद्यालयों में सेवाएं दे रहे इन शिक्षकों को न्याय दिलाने हेतु सरकार माननीय उच्च न्यायपालिका में एक पुनर्विचार याचिका दायर करें और माननीय न्यायालय से एक विशेष छूट का आग्रह करें ताकि उनकी नियमितता का रास्ता साफ हो सके और साथ ही भविष्य में इस प्रकार की अस्थाई भर्तियां पूरी तरह से बंद की जाए ताकि वेरोजगार युवाओं और अस्थाई रूप से लगे इन शिक्षकों का दोहन न हो सके।

इसके अलावा प्रदेश भर में आउटसोर्स पालिसी के तहत नाइलिट कंपनी के अंतर्गत 20 वर्षों से तैनात कंप्यूटर शिक्षकों और वोकेशनल व व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत रखे गए वोकेशनल शिक्षकों को भी सरकार सीधे अपने अधीन लेकर एक स्थाई नीति का निर्माण कर इन के नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त करें। करोना रूपी वैश्विक महामारी के कारण यदि विद्यालय ज्यादा समय तक बंद रहेंगे तो राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन देने का प्रावधान भी किया जाए क्योंकि सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे ज्यादातर विद्यार्थियों के पास ना तो स्मार्टफोन है और ना ही उनको खरीदने के लिए साधन।

Exit mobile version