नूरपुर / 22 अगस्त / पंकज
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नूरपुर उपमंडल के तहत गौसदन खज्जियां का निरीक्षण किया तथा यहां विद्यमान सुविधाओं का जायजा लिया।इस दौरान ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर, गौ सेवा आयोग आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति भी उनके साथ थे।
उन्होंने कहा कि इस गौ सदन के भवन की मरम्मत व सुधारीकरण हेतु जो 53 लाख आंकलन तैयार करके भेज गया था , उसमें से 20 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शेष राशि शीघ्र आबंटित करने के साथ-साथ यहां पर पशुओं को रखने की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा।
पंचायती राज मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 7 गौ सैंक्चुरी बनाई जा रही हैं, जिनमें से 5 कांगड़ा ज़िला में बनाई जा रही हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में चल रहे सभी गौ सदनों के विस्तारीकरण तथा आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जिलों को चरणबद्ध तरीके से आवारा पशुओं से मुक्त करने में प्रयासरत हैं तथा कांगड़ा ज़िला को भी इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पशुओं की टैगिंग का डिजिटल कार्य दो माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा रिकॉर्ड के डिजिटल होने से खुले में पशुओं को छोड़ने वाले लोगों सहित अन्य पूरी जानकारी मिलेगी जिससे दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देसी गायों के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 45 करोड़ रुपये की लागत से सेक्स सॉर्टेड सीमेन प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है, जिससे प्रज्जनन के दौरान अधिकतर बछडिय़ों का ही जन्म हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौ विज्ञान केंद्र स्थापित करने की दिशा में भी विचार किया जा रहा है।
पशुपालन मंत्री ने गौ सदन संचालकों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने अन्य लोगों से भी गौ सेवा में स्वेच्छा से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने संचालकों को पशुओं को पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध करवाने तथा समय-समय पर मेडीकल जांच सुनिश्चित करवाने को कहा। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौसदनों पर निगरानी रखने व संभव सहयोग सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद- इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, युवा भाजपा नेता भवानी पठानिया, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, भाजपा नेता रविंद्र चौधरी, सिकंदर राणा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, गौ सदन संचालक विशाल चौहान, सीडीपीओ सुरेंद्रा राणा, श्रम निरीक्षक नरेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।