Site icon NewSuperBharat

सरकार और विभाग के आदेशानुसार छात्रों का रखा जायेगा पूरा ध्यान (अरुणा शर्मा)

नूरपुर / 13 अगस्त / पंकज

कोरोना संकट के बीच 17 अगस्त से राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में छठे सत्र की परीक्षाएं एवं दूसरे और चतुर्थ सत्र की अनुपूरक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जानकारी देते हुए प्रोफेसर संजय जसरोटिया की यदि कोई छात्र कॉविड 19 महामारी की वजह से कोरोना पॉजिटिव है या कंटेनमेंट जोन में है तो तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचित करें ताकि यह सूचना शिक्षा विभाग को भेजी जा सके। शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार परीक्षाएं कॉविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुसार करवाई जाएंगी।

प्राचार्य डॉक्टर अरुणा शर्मा ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि सरकार और विभाग के आदेशानुसार छात्रों का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा हेतु छात्र मास्क व पानी की बोतल अपने साथ जरूर लेकर ही परीक्षा केंद्र में आए।

Exit mobile version