नूरपुर / 13 अगस्त / पंकज
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय की कहावत को एक साल के बच्चे ने कोरोना से जंग जीत कर चरितार्थ कर दिया है। नूरपुर शहर के एक ही परिवार के 10 सदस्यों के कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर परिवार के साथ-साथ पूरे शहर को चिंता में ड़ाल दिया था। परिवार के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने पर उसके प्रारंभिक संपर्क में आए परिवार के सभी सदस्यों सहित अन्य लोगों के सैंपल जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे। इन सभी नमूनों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आने पर परिवार के 9 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी।
अब तक इस परिवार के एक साल तथा 11 साल के बेटे सहित कुल आठ लोगों ने कोरोना को मात देकर सकुशल घर वापिसी की है। इंसान को अपने जीवन में न तो कभी हार माननी चाहिए और न ही हौंसला छोड़ना चाहिए। हार से आदमी सीखता है और हौंसले से ऊँची उड़ान भरता है।