लोग जनता कर्फ्यू में पूरी तरह करे सहयोग : डॉ सुरेंद्र ठाकुर

बाजार में सेनिटाइज करते नगरपालिका के कर्मचारी
नूरपुर / 21 मार्च / पंकज
एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री की देशवासियों से की गई अपील पर सभी लोगों से 22 मार्च एतवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा की इस रोज लोग अपने घरों से न निकलें तथा इस बीमारी से लड़ने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें
उन्होंने कहा कि पूरे ज़िला में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा सभी सरकारी कार्यालयों को आम जनता के लिए तुरन्त प्रभाव से बंद कर दिया गया। इस दौरान आवश्यक सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि निजी बसों तथा रेल सेवाओं की आवाजाही को पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है जबकि अंतरराज्यीय रूटों पर चलने वाली सभी बस सेवाओं को पूरी तरह से आगामी आदेशों तक रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय रूटों पर चलने वाली निगम की बसों में भी केवल 25 प्रतिशत सवारियां ही यात्रा कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू के दिन निगम की कोई भी बस सड़क पर नहीं चलेंगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले 28 दिनों के भीतर विदेश भ्रमण कर अपने घर वापस लौटे हैं, उन्हें इस बारे प्रशासन को सूचना देना जरूरी है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से भी उनके क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोग जो विदेश यात्रा से अपने घर वापिस लौटे हैं कि सूचना प्रशासन को तुरन्त देने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए आम नागरिक टोल फ्री नंबर 104 अथवा 1077 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आज मिनी सचिवालय सहित अन्य सभी कार्यालयों व बस अड्डा को सेनिटाइज किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगामी दिनों में भी यथावत जारी रहेगा।