लोगो ने डिपू संचालक के खिलाफ लगाए राशन ग़ायब करने के आरोप
नूरपुर / 08 अगस्त / पंकज
उपमण्डल नूरपुर की पंचायत बरंडा में दी कृषि सेवा सहकारी सभा के तहत आते सस्ते राशन के डिपू में संचालक द्वारा राशन के खुर्द बुर्द करने को लेकर स्थानीय उपभोक्ताओं ने विभाग से डिपू संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है उक्त डिपू संचालक पिछले काफी समय से डिपू में मिलने वाले राशन में कैंची मारकर उसे डकार रहा है जिससे लोगों को हर महीने कम राशन मिलता है।
लोगों ने बताया कि हालत यह है कि पिछले दो महीने के कोटे में आये राशन में से एक किलो प्रति माह मिलने वाले काले चने को भी आधा किलो की दर से ही दिया गया। लोगों ने बताया कि उक्त संचालक काफी समय से राशन में गड़बड़ी कर रहा था जिसे कई बार समझाया भी गया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आया। लोगों ने विभाग से मांग की है उक्त डिपू संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और किये गए गड़बड़झाले की रिकवरी की जाए।
******* राशन में काले चने की खेप कम मिली थी जिसके चलते आधा किलो के हिसाब से दिए गए अगले कोटे में इसे पूरा कर दिया जाएगा । प्रवीण कुमार डिपू संचालक।
****************उक्त सेल्जमैन के खिलाफ काफी लोगों की शिकायतें आई है। सभा की बैठक बुलाई गई है जिसमें सेल्जमैन के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभा उपप्रधान बलकार सिंह।
****”””””””””बरंडा डिपू में सेल्जमैन द्वारा राशन वितरण में काले चने के कोटे में की गई गड़बड़ी का मामला संज्ञान में आया है शीघ्र ही उक्त सेल्जमैन के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अजय कौंडल निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग नूरपुर।