Site icon NewSuperBharat

नियमो की आड़ में आम जनता व विपक्ष पर कार्यवाही लेकिन सरकार और मंत्री उड़ा रहे नियमो की धज्जियां (अजय महाजन)

अजय महाजन

नूरपुर / 07 अगस्त / पंकज

कोविड 19 के चलते बनाये गए नियमों का प्रदेश सरकार और उसके मंत्री खुलेआम उलंघन कर संक्रमण को फैलाने में लगे हुए हैं जबकि आम जनता की आवाज और उनके मुद्दों के लेकर सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे विपक्षी कांग्रेस नेताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देकर मामले दर्ज किए गए। प्रदेश में यह दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने प्रदेश भाजपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़ इकट्ठी होने व अन्य कई नियमों की आड़ में विपक्ष और आम जनता पर तो कार्यवाही की जा रही है लेकिन सरकार और उसके मंत्री सरेआम इन नियमों की खुद खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

अजय महाजन ने आरोप लगाया कि पहले नवनियुक्त मंत्रियों ने अपने अपने क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर स्वागत समारोहों में न केवल प्रशासनिक अमले को शामिल करवाया बल्कि और भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ इकट्ठी करके नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई। उसी का परिणाम है कि प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने नूरपूर के विधायक तथा वन एवम खेल मंत्री राकेश पठानियाँ पर भी हमला करते हुए कहा कि गत दिवस उनके नूरपुर आगमन पर स्वागत के नाम पर विभिन्न स्थानों पर सरेआम शारीरिक दूरी के  नियमों की जमकर अवहेलना की गई।

महाजन ने जानना चाहा कि जब प्रदेश में आम जनता को दर्शन करने के लिए सभी मंदिरों के कपाट बंद किये गए हैं तो फिर मंत्री पूरे काफिले के साथ मंदिर में किस आधार पर पहुंच गए। महाजन ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी की आड़ में हर चीज को महंगा कर आम जनता का खून चूसा जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार रत्ती भर भी गम्भीर नही है बल्कि संक्रमण को फैलाने में मस्त है।

Exit mobile version