Site icon NewSuperBharat

राम मंदिर भूमि पूजन देख मन्दिर निर्माण के आंदोलन में अयोध्या गए कारसेवको में ख़ुशी की लहर

वर्षो पहले राम मन्दिर निर्माण के आंदोलन में भाग लेने जाते कारसेवको को हार पहना कर विदा करते राम भक्त

नूरपुर / 06 अगस्त / पंकज

अयोध्या में राम मन्दिर भूमि पूजन के कार्यक्रम को देखते ही नूरपुर से राम मन्दिर निर्माण के लिए शुरू हुए आंदोलन में भाग लेने गए कारसेवको की आँखों में ख़ुशी के आंसू छलक पड़े !उन ऐतिहासिक क्षणों को याद करते हुए कारसेवको ने बताया की जब अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण का आंदोलन प्रारम्भ हुआ उस समय पांच कारसेवको का एक जत्था नूरपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ था! जिसमे अशोक महाजन, राजू अत्री, केवल कृष्ण ,धर्म पाल, भवानी शंकर भटनागर ने अपने प्राणो की परवाह किये इस महा संग्राम में भाग लिया था ! धर्म पाल व भवानी शंकर जी के लिए इस ऐतिहासिक क्षण को देखना शायद जीवन में नहीं लिखा था ,क्योकि कुछ वर्ष पूर्व इन दोनों ही कार्यकर्ताओं का स्वर्गवास हो गया था ! वर्षो पूर्व जिस मन्दिर निर्माण के लिए संघर्ष में उतरे थे आज उस सपने को पूरा होते देख कारसेवको में भारी ख़ुशी थी !

इस मौके पर अशोक महाजन, राजू अत्री व केवल कृष्ण काका जी ने माननीय उच्च न्यायलय व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यावाद किया और राम भक्तो को वधाई दी !  

Exit mobile version