नूरपुर व्यापर मंडल ने लिया 25 मार्च तक बंद का निर्णय

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय दो दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद
नूरपुर / 21 मार्च / पंकज
नूरपुर व्यापार मंडल ने अपने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आगामी 25 मार्च बुधवार तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान मेडिकल स्टोर, राशन तथा सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी, जबकि इस दौरान ब्यूटी सैलून पूर्णतयः बंद रहेंगे। नगर परिषद की अध्यक्षा कृष्ण महाजन ने सभी शहरवासियों से भी इस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की है।
उन्होंने प्रधानमंत्री की देशवासियों से की गई अपील पर 22 मार्च एतवार को जनता कर्फ्यू की सफलता में सहयोग देने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो लोग विदेश भ्रमण से वापस नूरपुर लौटे हैं, वे इस बारे स्वयं प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि लोग इस बीमारीं से घबराए नहीं, केवल सावधानी व सतर्कता बरतें।