नूरपुर / 03 अगस्त / पंकज –
यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स टीम द्वारा छतर के ऐंजल दिव्यांग व अनाथ आश्रम में दिव्यांग बच्चों के लिए तीन व्हील चेयर भेंट की।इसके इलावा टीम द्वारा नूरपुर में भी दो दिव्यांग लोगों को भी व्हील चेयर भेंट की।
यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स टीम के अध्यक्ष रवि मेहरा ने बताया कि दानी सज्जनों के सहयोग से ऐंजल दिव्यांग व अनाथ आश्रम को तीन व दो व्हील चेयर नूरपुर के दो दिव्यांग लोगों को भेंट की। उन्होंने बताया की यूथ ऑफ़ नूरपुर ड्रग्स टीम द्वारा लॉक डाउन के दौरान भी जनता के सहयोग से 73 दिनों तक लगातार एक समय का भोजन पुलिस कर्मचारियो,स्वास्थ्य कर्मचारियो व अन्य लोगों को खिलाया गया।टीम आगे भी लगातार असहाय व गरीब लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेगी।रवि मेहरा ने बताया कि हमारी टीम स्कूलों व कॉलेजों में जाकर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक करती है।
इस मौके पर अमित,प्रशांत गुलेरिया,अमन शर्मा, अमन,आशू ठाकुर व विक्की मेहरा मौजूद रहे।
फोटो केप्शन – यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स टीम व्हील चेयर भेंट करते हुए