नूरपुर / 03 अगस्त / पंकज
नूरपुर ब्लॉक से एनआरएलएम की सीआरपी राज रानी और रीता पठानिया ने कोरोना योद्धाओं की कंड़वाल बैरियर पर डयूटी पर दे रहे पुलिस कम्रचारियौं को राखी के त्योहार पर शुभकामनाएं दी और सबको राखी बांधी और उनके स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की।
एनआरएलएम के सीआरपी राज रानी और रीता पठानिया के नूरपुर ब्लॉक ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से आज राखी के इस पावन अवसर पर कोरोना वारियर्स के लिए समय निकाला जो इस शुभ दिन पर कंडवाल बैरियर में सेवारत हैं। उन्होंने कहा की हमारा ये फर्ज बनता है की हमारी सुरक्षा की खातिर दिन रात लगे हुए और राखी के पर्व पर भी अपनी बहनो से दूर ड्यूटी पर तैनात इन पुलिस कर्मचारियों को राखी बांध कर यह एहसास करवाया जाये की ड्यूटी पर तैनात होने के बाबजूद भी वो अकेले नहीं है उनकी बहने उनके साथ है और उनके स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करती हैं।
फोटो केप्शन – सी आर पी राज रानी और रीता पठानिया बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को राखी बांधते हुए !