कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोग तुरन्त प्रशासन को करें सूचित।
नूरपुर / 30 जुलाई / पंकज
एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया है कि नूरपुर में कोरोना संक्रमित के परिवार के संपर्क में आए सभी लोगों की प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर पहचान सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में आए अन्य सभी लोगों के सेंपल लिए जाएंगे, ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जो लोग पिछले 10 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमित परिवार के संपर्क में आए हैं, वे किसी भी तरह से न घबराएं तथा अपनी सूचना तुरन्त प्रशासन को देना सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने लोगों को कोरोना की लड़ाई में और अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कोरोना काल के दौरान क्षेत्रवासियों से फेस मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने सहित लगातार हाथों को साबुन से धोने को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाने की भी अपील की है।