प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को लोगों ने दिया भरपूर समर्थन।

ताली व थाली बजाते लोग
*तालियों-थालियों, घंटियों तथा शंखनाद की ध्वनि से गूंजा शहर।
नूरपुर / 22 मार्च / पंकज
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील का लोगों से भरपूर समर्थन मिला। लोग सुबह आज घरों से बाहर नहीं निकले तथा बाज़ारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।
नुरपुर, इंदौरा, ज्वाली तथा फतेहपुर उपमंडलों में शहं के साथ-साथ सभी गांवों व गलियों में भी सभी दुकानें बंद रहीं। शाम 5 बजते ही प्रधानमंत्री के आग्रह पर कोरोना की जंग में अपनी सेवाएं देने वाले लोगों के सम्मान में पूरा शहर तालियों-थालियों, घंटियों तथा शंखनाद की ध्वनि से गूंज उठा। लोग अपने घरों से निकल कर अपनी छतों व आंगन में जोर-जोर से तालियां, थालियां बजाने लगे। इसके अतिरिक्त कोरोना की जंग से लड़ रहे उन सभी लोगों का घरों में घंटियों तथा शंखनाद से भी आभार व्यक्त किया।
एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि उपमंडल में आज जनता कर्फ्यू को लोगों का भरपूर समर्थन मिला। इस दौरान क्षेत्र में पूरी तरह शांति बनी रही तथा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतय बंद रहे। उन्होंने कहा कि आज अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा जसूर बाज़ार, नूरपुर अस्पताल, चौगान बस स्टैंड सहित न्याजपुर आदि क्षेत्रों को सैनिटाइज किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज़िला में धारा 144 लागू है जिसके चलते किसी भी स्थान पर भीड़ इकट्ठी ना करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें।